scorecardresearch
 

बराबर सैलरी की मांग पर 1000 से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट शिक्षक गिरफ्तार

भोपाल में स्थायी शिक्षकों के बराबर सैलरी के लिए प्रदर्शन कर 1000 से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
Madhya Pradesh Map
Madhya Pradesh Map

भोपाल में स्थायी शिक्षकों के बराबर सैलरी के लिए प्रदर्शन कर 1000 से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

इन शिक्षकों को सेंट्रल जेल, पुरानी जेल और कई अन्य अस्थाई जेलों में रखा जा रहा है. वहीं, पुलिस की ओर से हुए लाठीचार्ज में कई शिक्षक घायल हो गए हैं. शिक्षकों ने शुक्रवार को लालघाटी से मुख्यमंत्री निवास तक रैली करने का आह्वान किया था. इसे देखते हुए काफी संख्या में पुलिस सुबह से ही तैनात कर दी थी.

गिरफ्तार होने वाले शिक्षकों की संख्या 1000 से ज्यादा भी हो सकती है. आपको बता दें कि गुरुवार को नगरीय निकाय के अफसरों और शिक्षकों के बीच हुई बातचीत सफल नहीं हो पा रही थी. अध्यापक संघ अपनी 15 मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन कर रहा है.

Advertisement
Advertisement