दुनिया में कई ऐसे स्कूल हैं जहां पहुंचना एवरेस्ट की चोटी चढ़ने से कम नहीं है. मोटर गाड़ियों की तो बात ही न करिए यहां पैदल चलने के लिए भी ठीक से रास्ते नहीं हैं. कई जगहें तो इतनी खतरनाक हैं कि चलते हुए थोड़ी सी असावधानी में जान भी जा सकती है. इन तस्वीरों को देख आप खतरे का अंदाजा लगा सकते हैं.
1. इंडोनेशिया में लटकते तारों पर बने जर्जर पुल से रोजाना बच्चे स्कूल जाते हैं. नीचे बहती हुई नदी किसी बड़े खतरे से कम नहीं.
2. फिलिपिंस में पैरों में बूट पहनकर बच्चे अपने स्कूल जाते हैं, क्योंकि स्कूल एक नाले के ऊपर बना है इसलिए उसे पार करने का यही एकमात्र रास्ता है.
3. श्रीलंका में 16वीं सदी में बने गेल फोर्ट की पारंपरिक दीवार को पार करने का सिर्फ यही एक रास्ता है. जिसे रोजाना लकड़ी के सहारे पारकर लड़कियां स्कूल जाती हैं .
4. चीन में पहाड़ी के किनारे में बने रास्तों पर स्कूल टीचर के साथ स्कूल जाते हुए बच्चे. यह रास्ता इतना जोखिम भरा है कि पैर फिसलकर गिरने के बाद नामोनिशान नहीं मिल सकता.
5. घोड़ा गाड़ी पर बैठकर देश की राजधानी दिल्ली में स्कूल जाते बच्चे.
6. भारत में लद्दाख और हिमालय के दूसरे इलाकों में बच्चों को कुछ इस तरह बर्फीले रास्तों से होकर स्कूल जाना पड़ता है. ठंडियों में ये रास्ते पूरी तरह बंद हो जाते हैं.
7. कनाडा में ठंड की मार झेलते हुए स्कूल का रास्ता तय करते बच्चे.
8. घर से 103 मील दूर स्कूल में वक्त पर पहुंचने के लिए ट्रक में सवार हुए बच्चे. ऐसे नजारे वहां के लिए बहुत आम बात है.
9. कश्मीर में टूटे हुए ब्रिज को पार करने की जद्दोजहद करते हुए स्कूल जाते बच्चे. यह मेहनत अभी आधी है क्योंकि इसी रास्ते से उन्हें वापस भी आना है.
10. अफगानिस्तान के आशांत इलाकों में बच्चों को ऐसे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है जहां सैनिकों और तालिबानी आतंकियों के बीच कभी भी गोलीबारी हो सकती हैं.