जम्मू कश्मीर सरकार ने आज जम्मू में आईआईटी की स्थापना के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईर्टी) दिल्ली के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया.
एमओयू पर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव हेमंत कुमार शर्मा और आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर वी रामगोपाल राव ने जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह की मौजूदगी में हस्ताक्षर किया.
उन्होंने सभी तरह का समर्थन और जरूरी विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रति आभार प्रकट किया. इसकी वजह से जम्मू में संस्थान की स्थापना के लिए जरूरी औपचारिकताएं समय पर पूरी हुईं.