मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (Class 10th And 12th Board Exam) के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. बताया जा रहा था कि परीक्षा कि रिजल्ट 10.30 बजे तक जारी किए जाएंगे, लेकिन कुछ देरी के बाद 11.15 बजे रिजल्ट जारी कर दिए गए.
यहां देखें MPBSE 10th 12th Board Result Updates:
- परीक्षा में टॉप करने वाले परीक्षार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा.
- वहीं फाइन आर्ट्स में तमन्ना कुशवाह, बायोलॉजी में दीपक जैन ने पहले स्थान पर कब्जा किया है.
- नतीजे घोषित होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने टॉपर्स और 70 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले उम्मीदवारों के लिए कई घोषणाएं की है.
- 12वीं बोर्ड में आर्ट्स विषय में शिवानी, गणित विषय में ललित पंचोरी और कॉमर्स में आयुषी धेंगुला ने प्रथम स्थान हासिल किया है.
- 10वीं में पहली रैंक में दो विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है. 10वीं में विदिशा की अनामिता साध और शाजापुर के हर्षवर्धन परमान ने प्रथम रैंक हासिल की है.
- परीक्षा में नीमच जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है और यहां 84 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.
- टॉपर्स लिस्ट में भी लड़कियों कीं संख्या ज्यादा है.
- बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं.
- 10वीं कक्षा में 66 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है.
- 12वीं कक्षा में 68 फीसदी उम्मीदवार पास हुए हैं.
- इस साल दसवीं का पास प्रतिशत बढ़ा है.
- इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है.
- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही नतीजों का ऐलान करेंगे.
- हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार परीक्षा के नतीजे घोषित होने में देरी होगी. बताया जा रहा है कि परीक्षा के नतीजे 11.15 बजे जारी किए जाएंगे.
- बता दें कि अभी तक 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास प्रतिशत 60 से ऊपर नहीं गया है.
- बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बच्चों के लिए ऐलान भी कर सकते हैं.
- बोर्ड अध्यक्ष का कहना है कि इस बार परीक्षा के परिणाम बेहतर हो सकते हैं.
- राज्य सरकार की एक योजना के तहत 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों की फीस राज्य सरकार द्वारी दी जाएगी.
- बताया जा रहा है कि बोर्ड तय समय पर ही परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है.
- आप आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in के साथ साथ indiaresults.com, examresults.net, results.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
- SMS से रिजल्ट जानने के लिए आपको पहले अपने नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा. 10वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को MPBSE10 (स्पेस दें) रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा. वहीं 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए MP12 (स्पेस दें) रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा. इसमें रोल नंबर के स्थान पर आपको अपना रोल नंबर लिखना होगा. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा तुरंत आपके नंबर पर भेज एसएमएस भेज दिया जाएगा.
- परीक्षा के रिजल्ट प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पर जारी किए जाएंगे और साथ ही टॉपर्स को सम्मानित भी किया जाएगा.
- रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ ही जारी किए जाएंगे. कई राज्य बोर्ड 12वीं कक्षा के नतीजे हर विषय के अनुसार अलग-अलग वक्त पर जारी करते हैं.
- परीक्षा के नतीजों का करीब 19 लाख छात्र इंतजार कर रहे हैं. इसमें 12वीं बोर्ड परीक्षा के 7 लाख और 10वीं बोर्ड परीक्षा के 11 लाख छात्र शामिल हैं.
- 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 3 अप्रैल और कक्षा 10 की परीक्षा 5 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.
- पिछले साल 10वीं कक्षा में 49.9 फीसदी बच्चे पास हुए थे, जिसमें 51.46 फीसदी लड़कियां और 48.5 छात्र शामिल थे.
- वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 67.8 फीसदी बच्चे पास हुए थे, जिसमें 72.3 फीसदी छात्राएं और 64.1 छात्र शामिल हैं.
MPBSE 10th 12th Board Result- ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in. पर जाएं.
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
CLAT 2018: जानें- कितना मुश्किल था पेपर और क्या है पैटर्न?
- अब अपना रोल नम्बर डालें.
- सबमिट पर क्लिक करें.
- रिजल्ट चेक करें और प्रिंट लेना बिल्कुल ना भूलें.
CISCE Result 2018: जानें कब आएंगे ICSE 10वीं के नतीजे, ऐसे करें चेक