MP Board 5th, 8th Result Pass Percentage: मध्य प्रदेश 5वीं और 8वीं बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) ने दोनों कक्षाओं के करीब 22 लाख 85 हजार विद्यार्थियों का परिणाम (MP Board 5th 8th Result 2025) घोषित किया. फरवरी-मार्च में आयोजित हुई परीक्षाओं में उपस्थित हुए विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं. अपने नंबर चेक करने के लिए रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा.
एमपी बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 2025
इस साल एमपी आठवीं बोर्ड परीक्षा में कुल 11,68,866 उपस्थित हुए थे. इनमें से 10,52,256 पास हुए और छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.02% रहा. कुछ छात्रों में 2,370 मदरसों में पढ़ने वाले छात्र थे जिनका पास प्रतिशत 67.71% (कुल 1,605) रहा है. वहीं सरकारी स्कूलों के छात्रों का पास प्रतिशत 89.13% और प्राइवेट स्कूलों को पास प्रतिशत 91.73% रहा है.
एमपी बोर्ड 5वीं का रिजल्ट 2025
मध्य प्रदेश पांचवीं वार्षिक 2024-25 परीक्षा में कुल 11,17,961 छात्रों में से 10,36,368 छात्र पास हुए हैं. यानी 5वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों का पास प्रतिशत 92.70 रहा है. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 93.24 प्रतिशत, प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले 91.99 प्रतिशत और मदरसों के 76.83 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?
5वीं और 8वीं क्लास के नतीजे राज्य शिक्षा केंद्र, एमपी की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जारी किए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाट rskmp.in पर जाएं.
स्टेप 2: यहां 'View Class 5th & 8th Result 2024-25' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, यहां Samagra Id / Roll No. और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपकी ऑनलाइन मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसमें अपने नंबर देखें.
स्टेप 5: आगे के लिए रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें.
यहां चेक करें अपने नंबर
MP Board 5th, 8th Result 2025 Direct Link
2024 Vs 2025 कैसा रहा बोर्ड रिजल्ट?
पिछले साल के मुकाबले 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम ज्यादा अच्छा रहा है. पिछले साल एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं का पास प्रतिशत 90.97%, जो 2025 में 92.70% रहा. वहीं 2024 में 8वीं का पास प्रतिशत 87.71% रहा था, जो इस साल बढ़कर 90.02% रहा है.
क्या 5वीं-8वीं टॉपर्स लिस्ट जारी होती है?
नहीं, कुछ साल पहले मध्य प्रदेश 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्रों के नाम, जिला, नंबर और रैंक की लिस्ट जारी की जाती थी, लेकिन अब टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की जाती. यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि बच्चों पर एकेडमिक दबाव न पड़े.
बता दें कि इस साल करीब 22 लाख 85 हजार स्टूडेंट्स ने एमपी 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी थीं. परीक्षाएं 24 फरवरी से 5 मार्च, 2025 के बीत कराई गई थीं.