scorecardresearch
 

मध्‍य प्रदेश: 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 296 नकलची पकड़े

मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को 296 नकलची पकड़े गए.

Advertisement
X
Board Exam
Board Exam

मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को 296 नकलची पकड़े गए. इस परीक्षा में साढ़े सात लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं.

Advertisement

मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एस.के. चौरसिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, परीक्षा के पहले दिन मुरैना में 27, भिंड में 212, छतरपुर में तीन, पन्ना में चार, सागर में दो, शहडोल में दो, सिंगरौली में एक, देवास में छह, राजगढ़ में पांच, सीहोर में दो, विदिशा में दो, रायसेन में एक, बैतूल में पांच, जबलपुर में तीन, कटनी में तीन, नरसिंहपुर में 15, डिंडौरी में निरीक्षण दलों द्वारा नकल के तीन प्रकरण बनाए गए हैं.

3835 परीक्षा केंद्र बनाए गए
मंडल कार्यालय से दी गई जानकारी में बताया गया है कि हायर सेकेंडरी परीक्षा की शुरुआत हिंदी के पेपर से हुई है. इस परीक्षा के लिए 3835 केंद्र बनाए गए हैं, इनमें से 945 संवेदन और अतिसंवेदनशील केंद्र है. यहां सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. इस परीक्षा में सात लाख 70 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

Advertisement

नकल रोकने के पुख्‍ता इंतजाम
मंडल ने नकल को रोकने के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के बाहर पेटियां रखी गई हैं, परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थी नकल को पेटी में डाल सकेगा, परीक्षा केंद्र में नकल पाए जाने पर परीक्षार्थी की परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी. वहीं छात्राओं की तलाशी सिर्फ महिला शिक्षक ही ले सकेंगी. वहीं बोर्ड की ओर से हाईस्कूल की परीक्षा दो मार्च से शुरू होगी. इस परीक्षा में 12 लाख से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. इस परीक्षा को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए मंडल ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Advertisement
Advertisement