मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा के तहत मंगलवार को हुए मैथ्स के प्रश्न पत्र के दौरान 432 नकलची पकड़े गए हैं. सबसे ज्यादा 160 नकलची भिंड में पकड़े गए.
माध्यमिक शिक्षा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एस.के. चौरसिया ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा के अंतर्गत मंगलवार को मैथ्स विषय का प्रश्नपत्र था, जो शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान विभिन्न स्थानों नकलची पकड़े गए हैं.
चौरसिया ने बताया कि मुरैना में 24, श्योपुरकलां में दो, भिंड में 160, ग्वांलियर में तीन, दतिया में एक, शिवपुरी में चार गुना में एक, टीकमगढ़ में छह, छतरपुर में आठ, पन्ना में दो, दमोह में तीन, सतना में तीन, रीवा में एक, शहडोल में 17, उमरिया में एक, सीधी में 10, अनुपपुर में पांच नकलची पकड़े गए.
इसी तरह शाजापुर में एक देवास में नौ, खंडवा में पांच, बुरहानपुर में 13, राजगढ़ में चार, विदिशा में दो, भोपाल में एक, सीहोर में 25, रायसेन में छह, बैतूल में दो, होशंगाबाद में एक, जबलपुर में पांच, कटनी में 30, नरसिंहपुर में 45, डिंडोरी में 29, छिन्दवाड़ा, सिवनी व बालाघाट में एक-एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ा गया है.