मध्य प्रदेश के निजी चिकित्सा व दंत चिकित्सा महाविद्यालयों में दाखिले के लिए रविवार को आयोजित हुई वाली डेंटल एंड मेडिकल प्रवेश परीक्षा (डीमेट) को एसोसिएशन ऑफ डेंटल एंड मेडिकल कॉलेजेज ऑफ मध्य प्रदेश (एपीडीएमसी) ने एक बार फिर निरस्त कर दिया. परीक्षा रद्द किए जाने की वजह तकनीकी गड़बड़ी बताई जा रही है.
डीमेट परीक्षा को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं और मामला हाईकोर्ट (जबलपुर) तक पहुंचा. न्यायालय के निर्देश पर रविवार को पहली बार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई, मगर परीक्षा के दौरान कई तरह की गड़बड़ियां सामने आईं. आखिरकार देर शाम को डीमेट ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस परीक्षा को निरस्त करने का ऐलान कर दिया.
डीमेट की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 20 सितंबर को आयोजित परीक्षा को कई केंद्रों में तकनीकी खराबी आने के चलते निरस्त कर दिया गया है. आगामी तीन से पांच दिन के भीतर फिर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.
इस परीक्षा के लिए आठ राज्यों में 87 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा में 18 हजार छात्र सम्मिलित हुए थे. सबसे ज्यादा 30 परीक्षा केंद्र दिल्ली में बनाए गए थे. इससे पहले दो बार तारीख आने से पहले ही परीक्षा निरस्त की जा चुकी है. यह पहला मौका है, जब परीक्षा होने के बाद निरस्त की गई हो.
इनपुट: IANS