मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी MPBSE ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी (वोकेशनल) सर्टिफिकेट 2017 आदि के लिए डेटशीट जारी कर दी है. इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है.
आखिरी महीनों में बोर्ड की तैयारी करने में मदद करेंगे ये 10 टिप्स
परीक्षा का समय सुबह 8.30 से 11.30 तक का होगा. MP बोर्ड ने यह जानकारी भी दी है कि कक्षा 10 और 12वीं के लिए प्रेक्टिल टेस्ट 11 फरवरी से लेकर 25 फरवरी के बीच आयोजित किए जाएंगे.
परीक्षा में लाने हैं अच्छे मार्क्स तो अपनाएं ये टिप्स
कक्षा 10 के एग्जाम 2 मार्च से आरंभ होंगे और 27 मार्च तक चलेंगे.
जबकि 12वीं के एग्जाम 1 मार्च से शुरू होंगे और 31 मार्च तक चलेंगे. सभी पेपर सिंगल शिफ्ट में होंगें.
प्री-प्राइमरी और फिजिकल मेन एग्जाम मार्च में हाेंगे. फर्स्ट ईयर के एग्जाम 1 मार्च से शुरू होंगे जबकि सेकंड ईयर के एग्जाम 4 मार्च से शुरू होंगे. प्रेक्टिल एग्जाम 1 से 20 मार्च के बीच चलेंगे. गौरतलब है कि 2017 में इन परीक्षाओं में 10 लाख छात्रों के बैठने की संभावना है.
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर क्लिकर करें.