मणिपुर पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) ने सिविल सर्विस कंबाइंड कॉम्पीटीटिव (MCSCC) की प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी है.यह 28 फरवरी को अायोजित की जानी थी.
इस परीक्षा के माध्यम से मणिपुर के कई विभागों मणिपुर सिविल सर्विस, मणिपुर पुलिस सर्विस, सब डिप्टी कलेक्टर, मणिपुर सेक्रेटेरियट सर्विस/सेक्शन ऑफिसर और इलेक्शन ऑफिसर में भर्तियां की जाती हैं.
वहीं कमीशन ने इस परीक्षा को रद्द करने के पीछे का कारण नहीं बताया है. हालांकि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके थे.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां देखें : http://mpscmanipur.gov.in/