scorecardresearch
 

किक्रेट से संन्‍यास के बाद ये जॉब करेंगे धोनी, बचपन का सपना होगा पूरा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आज 36वां जन्‍मदिन है. जानिए क्रिकेट के बाद क्‍या करेंगे धोनी...

Advertisement
X
एम एस धोनी
एम एस धोनी

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आज 36वां जन्‍मदिन है. धोनी फिलहाल भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं और उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी उनके साथ ही हैं. धोनी ने इस साल की शुरुआत में ही वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी.

बर्थडे स्पेशल: रांची का ये लड़का है भारतीय क्रिकेट का टर्निंग पॉइंट

एमएस धोनी टीम इंडिया का वो सितारा है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है. धोनी जितने अच्छे खिलाड़ी हैं वो उतने ही अच्छे और शांत स्वाभाव के इंसान भी है. भारतीय क्रिकेट में 13 सालों का उनका अब तक का सफर बेमिसाल रहा है.

अब जब वो कप्‍तानी छोड़ चुके हैं, ऐसे में समय-समय पर ये कयास भी लगते रहे हैं कि धोनी क्रिकेट संन्‍यास की घोषणा कर सकते हैं. ये घोषणा जब भी हो, पर बड़ी बात ये है कि आखिर तब धोनी करेंगे क्‍या?

Advertisement

संन्‍यास के बाद ये करेंगे धोनी

धोनी को इंडियन टेरिटोरियल आर्मी में नवंबर 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल का रैंक दिया गया था. जिसके बाद उन्‍होंने कहा था कि वे भविष्‍य में ये जिम्‍मेदारी निभाने को पूरी तरह से तैयार हैं. इसके जरिए उनका आर्मी में काम करने का सपना पूरा होगा.

बचपन से सेना में जाने का है सपना

धोनी ने टीम इंडिया को क्रिकेट के हर फॉरमेट में बुलंदियों तक पहुंचाया. लेकिन रांची का ये लड़का क्रिकेटर नहीं, कुछ और बनना चाहता था. धोनी ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि वह बचपन से ही फौजी बनना चाहते थे. वो रांची के कैंट एरिया में अक्सर घूमने चले जाते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था, वो फौज के अफसर नहीं बन पाए और क्रिकेटर बन गए.

क्‍या है टेरिटोरियल आर्मी

टेरिटोरियल आर्मी नियमित सेना का ही एक हिस्सा है. उसका काम सेना को स्थिर सेवा से मुक्त करना और कुदरती आपदा जैसे हालात में प्रशासन की मदद करना है.

 

Advertisement
Advertisement