Maharashtra Board HSC 12 Result 2023 Score Card: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज दोपहर 12.30 बजे ही 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी थी. इस साल कुल 91.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस साल 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.73 रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 89.14 प्रतिशत रहा है.
यहां रोल नंबर डालकर चेक करें अपना रिजल्ट
स्टूडेंट्स अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - mahresult. nic.in पर महाराष्ट्र एचएससी 12वीं का अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. aajtak.in ने भी महाराष्ट्र 12वीं का रिजल्ट होस्ट किया है. आप https://www.aajtak.in/education/board-exam-results/maharashtra-board-hsc-12th-result से या नीचे दिए गए लिंक की मदद से यहां भी डायरेक्ट अपनी मार्कशीट चेक कर पाएंगे.
इस डायरेक्ट लिंक से डायरेक्ट चेक करें रिजल्ट
जिलेवार पास प्रतिशत
कोंकण- 96.01
पुणे - 93.34
कोल्हापुर - 93.28
अमरावती - 92.75
औरंगाबाद - 91.85
नासिक - 91.66
लातूर- 90.37
नागपुर - 90.35
मुंबई - 88.13
Maharashtra Board Result 2023: मार्कशीट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: नये पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे.
स्टेप 5: स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट का एक प्रिंट आउट भी ले लें.
महाराष्ट्र 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 21 मार्च, 2023 तक हुई थी. परीक्षा में शामिल हुए छात्र महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2023 की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर की मदद लें. MSBSHSE 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए 14.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. MSBSHSE HSE परीक्षा पुणे, मुंबई, औरंगाबाद, नासिक, अमरावती, नागपुर, लातूर, कोल्हापुर, और कोंकण सहित नौ डिवीजनों में आयोजित की गई थी.
साल 2022 में महाराष्ट्र ने हायर सेकेंडर सर्टिफिकेट (HSC, Std XII) बोर्ड परीक्षा में 94.22 पास प्रतिशत दर्ज किया. कुल 14.85 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें 8.17 लाख लड़के और 6.68 लाख लड़कियां थीं. महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट्स mahahsscboard.in, mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org और hsc.mahresults.org.in हैं. इसके अलावा आप https://www.aajtak.in/education/board-exam-results/maharashtra-board-hsc-12th-result पर भी 12वीं की मार्कशीट चेक कर सकते हैं.