इंडिया टुडे की ऊंचे और असरदार लोगों की फेहरिस्त में रिलायंस इंडस्ट्रीज
लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी पहले पायदान पर हैं. 2014 की सूची
में भी उन्होंने पहले नंबर पर अपनी जगह कायम रखी थी.
नंबर 1 पायदान कायम रहने की ये हैं वजह...
क्योंकि तेल और गैस अन्वेषण के क्षेत्र में सबसे बड़ी निजी कंपनी होने के साथ देश भर में 2,000 दुकानों वाली रीटेल चेन के सहारे वे भारत के कारोबारी परिदृश्य पर चारों ओर छाए हुए हैं, जिन्होंने कारोबारी मंदी को मात देते हुए 2015 में 3.8 लाख करोड़ रु. की आय, 84,000 करोड़ रु. की आरक्षित नकदी और पिछले साल के मुकाबले करीब पांच फीसदी ज्यादा यानी 24,000 करोड़ रु. के मुनाफे से सुनिश्चित किया है कि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी बनी रह सके;
क्योंकि तेल, गैस और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र से आगे बढ़कर आरआइएल ने 4जी मोबाइल सेवा रिलायंस जियो के नाम से दूरसंचार में भी अपना विस्तार किया है, जिसके लिए कंपनी ने 34,000 करोड़ रु. का निवेश किया है और छोटे भाई अनिल के साथ साझेदारी की है;
क्योंकि लगातार नौवें साल फोर्ब्स की सूची में 18.9 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर शख्स के तौर पर जगह बनाकर वे भौतिक सफलता का मानक बन चुके हैं.
क्योंकि स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी के भविष्य को आकार देने में वे वैश्विक प्रभाव डाल पाने में सक्षम हुए हैं, जिसके लिए उन्होंने अमेजॉन के जेफ बेजोस, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, अलीबाबा के जैक मा और रतन टाटा समेत अन्य के साथ मिलकर ब्रेकथ्रू एनर्जी कोलिशन की स्थापना की है.
धर्मार्थ लगातार नौवें साल अपनी तनख्वाह को 15 करोड़ रु. पर सीमित रखा, लेकिन चीन के लग्जरी प्रकाशन समूह हुरुन की 2015 की धर्मार्थियों की सूची में वे 345 करोड़ रु. के चंदे के साथ छठे स्थान पर हैं.
संकोची स्वभाव आम तौर पर शर्मीले हैं लेकिन उन्हें 30 साल से कम आयुवर्ग के लोगों से बातचीत करना पसंद है. वे उन्हें कहते हैं कि काश आज जैसे अवसरों के दौर में वे भी उनकी ही उम्र के होते.
एंटीलिया टॉकीज हिंदी हो या अंग्रेजी, कोई भी फिल्म देखना नहीं भूलते, यहां तक कि अपने दोस्तों को भी अपने घर एंटीलिया में बने छोटे से थिएटर में स्पेशल स्क्रीनिंग पर बुलाते हैं.
अगली पीढ़ी उनके जुड़वां बच्चे 23 वर्षीय आकाश और ईशा रिलायंस रीटेल और रिलायंस जियो इन्फोकॉम के बोर्ड में निदेशक हैं. छोटा बेटा 20 वर्षीय अनंत अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है और खेल प्रेमी है जो शायद ही अपनी आइपीएल टीम मुंबई इंडियंस का कोई मैच छोड़ता हो.