scorecardresearch
 

जेईई मेन परीक्षा के 'आंसर की' में कई गलतियां

सीबीएसई की ओर से जारी ज्वाईंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन परीक्षा के आंसर 'की' में स्टूडेंट्स को कई गलतियां मिली है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

सीबीएसई की ओर से जारी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन परीक्षा के आंसर 'की ' में स्टूडेंट्स को कई गलतियां मिली हैं. सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली यह परीक्षा 4, 10, 11 अप्रैल को कई शहरों में आयोजित की गई थी.

कई कोचिंग इंस्टीट्यूट्स और पैरेंट्स की शिकायत है कि सेट 'सी' के 22 नंबर वाला सवाल गलत था लेकिन सीबीएसई के आंसर शीट के मुताबिक यह सवाल सही है.

वहीं, सीबीएसई ने 51 नंबर के सवाल को गलत बताया था, लेकिन आंसर 'की'  के मुताबिक यह सवाल भी सही बताया गया है. सवाल नंबर 57 के आंसर वाले ऑप्शन में दो ऑप्शन सही थे, जबकि सीबीएसई के नियम के अनुसार चार ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन ही सही हो सकता है. सीबीएसई ने इस सवाल को गलत बताया है और इस सवाल के बदले हर स्टूडेंट्स को चार नंबर देने का फैसला किया है.

गणित के प्रोबेबिलिटी के एक सवाल का आंसर ऑप्शन के मुताबिक फिट नहीं बैठता है यानी चारों ऑप्शन गलत हैं. लेकिन आंसर 'की' में इस सवाल को भी सही बताया गया है.

सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा के मुताबिक उम्मीदवार आंसर 'की'  को ऑनलाइन चुनौती दे सकते हैं. आपको बता दें इस परीक्षा का रिजल्ट 27 अप्रैल को आ सकता है. इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार अगले चरण की परीक्षा जेईई एडवांसड में शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement