scorecardresearch
 

जानिए मुंबई में कितनी हो रही है बारिश, कैसे माप रहे हैं अधिकारी

मायानगरी मुंबई और इसके आसपास के इलाके में मूसलाधार बारिश की मुसीबत टूट पड़ी है. मौसम विभाग की तरफ से बुधवार सुबह 8.30 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोलाबा में 111 MM, सांताक्रूज में 328 MM बारिश दर्ज की गई है.

Advertisement
X
बारिश से बेहाल मुंबई
बारिश से बेहाल मुंबई

Advertisement

मायानगरी मुंबई और इसके आसपास के इलाके में मूसलाधार बारिश से मुसीबत टूट पड़ी है. जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है. मौसम विभाग की तरफ से बुधवार सुबह 8.30 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोलाबा में 111 MM, सांताक्रूज में 328 MM बारिश दर्ज की गई है.

पानी से मुंबई की जंग जारी, दहिसर नदी में दो लोग बहे, अलर्ट पर नेवी-NDRF

ये आंकड़े सुनकर लगता है कि बारिश काफी ज्‍यादा हो रही है. पर क्‍या आप जानते हैं कि इनका मतलब क्‍या है, और ये आंकड़े विभाग को मिलते किस आधार पर हैं. हम आपको बताते हैं. 

कैसे मापी जाती है बारिश

बारिश को मापने के लिए रेन गॉग या वर्षा मापन यंत्र का प्रयोग किया जाता है. यह यंत्र सामान्‍य तौर पर ऊंचे और खुले स्थान पर लगाया जाता है. इसके लिए ऐसा स्‍थान चुना जाता है जहां आसपास पेड़, ऊंची दीवारें ना हों. जिससे बारिश का पानी सीधे यंत्र में गिरे.

Advertisement

कैसा होता है यंत्र

ये एक सिलेंडरनुमा यंत्र होता है. इसमें ऊपरी सिरे पर कीप लगी होती है. या इस यंत्र का ऊपरी आकार कीप की तरह का होता है. कीप में बारिश का सीधा पानी गिरता है जो इसके नीचे लगे एक बोतलनुमा पात्र में जमा होता है. 1662 में क्रिस्टोफर व्रेन ने ब्रिटेन में पहला रेन गॉग बनाया था.

वर्षामापी कई तरह का होता है. वर्षा अधिकतर इंच या सेंटीमीटर में मापी जाती है. आदर्श वर्षामापी उसे कहा जाता है जिसमें एक खोखला बेलन हो, अंदर एक बोतल रखी हो और उसके ऊपर एक कीप लगा हो. वर्षा का पानी कीप द्वारा बोतल में भर जाता है तथा बाद में पानी को मापक द्वारा माप लिया जाता है. जब अधिकारी माप लेने जाते हैं तो उन्‍हें इस काम में 10 मिनट से ज्‍यादा समय नहीं लगता.   

कैसे माप लिया जाता है

जब बारिश की माप करनी होती है तो बाहरी सिलेंडर को खोलकर बोतल में जमा पानी को कांच के बने एक बीकर में डाला जाता है, इस बीकर पर मिलीमीटर के नंबर अंकित होते हैं. अब तो यंत्र में भी मिलीमीटर के अंक होते हैं. जितने मिमी पानी बीकर में आता है, वही बारिश की माप होती है. इसका मतलब ये है कि जितना ज्‍यादा मिमी में माप आता है, बारिश उतनी ही अधिक हुई होती है.

Advertisement

कितनी बार मापा जाता है

मानसून के दिनों में दिन में दो बार ये माप होता है. सुबह 8 बजे और शाम 5 बजे.

 

Advertisement
Advertisement