scorecardresearch
 

हाईस्‍कूल का पेपर Whatsapp पर हुआ लीक!

पुणे में सोमवार सुबह हाईस्‍कूल एग्‍जाम का पेपर शुरू होने से 30 मिनट पहले वाट्सअप के जरिए पेपर लीक हो गया. वाट्सअप पर 10.20 मिनट पर एग्‍जाम हॉल में मौजूद टीचर के पास वाट्सअप के जरिए पेपर की फोटो पहुंची.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पुणे में सोमवार सुबह हाईस्‍कूल के एग्‍जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले वाट्सअप पर इसका पेपर लीक हो गया. वाट्सअप पर सुबह 10.20 मिनट पर एग्‍जाम हॉल में टीचर के पास वाट्सअप के जरिए पेपर पहुंचा. इसकी सूचना जब तक अधिकारियों को दी जाती, उनके पास भी पेपर वाट्सअप के जरिए पहुंच गया. 

Advertisement

इस घटना पर मुंबई डिवीजनल बोर्ड सेक्रेटरी वाईएस चंद्रेकर का कहना है कि यह पेपर लीक होने जैसी घटना नहीं है. क्‍योंकि जब वाट्सअप के जरिए पेपर की फोटो मिली उस दौरान स्‍टूडेंट्स एग्‍जाम हॉल में जा चुके थे. यह किसी स्‍टूडेंट के क्‍लास रूम में मोबाइल ले जाकर फोटो भेजने की शरारत जरूर हो सकती है.

उन्‍होंने यह भी कहा कि इस घटना का पता सुबह 11. 30 बजे लगा, जिसके बाद इसकी सूचना फौरन मुंबई बोर्ड ऑफिस को दी गई. हम इस बात का पता लगा रहे हैं कि बोर्ड नियमों के मुताबिक किसी स्‍टूडेंट को एग्‍जाम के दौरान फोन साथ ले जाने की सख्‍त मनाही हैं. ऐसे में यह कैसे संभव हुआ.

अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि भी की है कि दोबारा एग्‍जाम नहीं कराए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement