मुंबई यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों अब जल्द ही 5 फीसदी ज्यादा सीटें बढ़ा सकेंगे, लेकिन इसके लिए कॉलेजों को यूनिवर्सिटी के सभी मानदंडों को पूरा करना होगा. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने एक सर्कुलर जारी किया है.
इससे पहले कॉलेजों को ट्रेडिशन कोर्सेज में 10 फीसदी और प्रोफेशनल कोर्सेज में 20 फीसदी सीटें बढ़ाने की अनुमति थी. यूनिवर्सिटी ने यह सर्कुलर इसलिए पास किया है जिससे डिग्री कॉलेज में हर स्टूडेंट को सीट मिल सके. इसके लिए कॉलेज 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
जुलाई में करीब 200 कॉलेजों ने एडिशनल सीटों के लिए आवेदन किया था. इनमें से करीब 10-15 कॉलेज यूनिवर्सिटी के मानदंडों को पूरा नहीं करते थे. लेकिन यूनिवर्सिटी के इस सर्कुलर के बाद अब सभी कॉलेजों को सीटें बढ़ाने की अनुमति मिल जाएगी.