मुंबई यूनिवर्सिटी ने इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग में दाखिला लेने की तारीख को बढ़ा दिया है. स्टूडेंट्स यहां 30 सितंबर तक दाखिला ले सकते हैं.
वहीं, बीएससी आईटी और एमसीए कोर्स में अब दाखिले नहीं दिया जाएगा. तारीख सिर्फ बीए, बीएससी और बीकॉम, एमए, एमकॉम एमएससी, पीजीडीएफएम और पीजीडीओआरएम के लिए बढ़ी है.
पिछले साल 80,000 स्टूडेंट्स ने IDOL में एडमिशन लिया था. इस साल करीब 74,000 स्टूडेंट्स अभी तक एडमिशन ले चुके हैं. एडमिशन न लेने वालों के लिए 30 सितंबर तक का मौका है. अब एडमिशन लेट फीस के साथ लिए जा सकेंगे.