scorecardresearch
 

विदेश में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

विदेशी धरती पर पहली बार शतक लगाने वाले इस भारतीय बल्लेबाज का इंतकाल साल 2015 में 18 जून को हुआ था.

Advertisement
X
Mushtaq Ali
Mushtaq Ali

Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आक्रामक टेस्ट बल्लेबाज सय्यद मुश्ताक अली का इंतकाल साल 2015 में 18 जून को हुआ था.

जानिए इनकी खास बातें...
1. मुश्ताक अली विदेश में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.

2. साल 1936 में उन्होंने यह कमाल इंग्लैंड के मैनचेस्टर में किया.

3. भारतीय घरेलू टी20 सीरिज मुश्ताक के नाम पर ही रखी गई है.

4. उन्होंने सी के नायडू जैसे दिग्गजों के साथ रणजी ट्रॉफी में होलकर की तरफ से खेल दिखाया.

5. वो विज्डन स्पेशल अवार्ड विजेता रहे.

6. मार्लेनबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के आजीवन सदस्य रहे.

7. 1964 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया.

Advertisement
Advertisement