scorecardresearch
 

मुस्लिम छात्राओं ने जीती विवेकानंद पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता

गुजरात में स्वामी विवेकानंद पर आयोजित  क्विज प्रतियोगिता में चार मुस्लिम लड़कियां शीर्ष पर रहीं.

Advertisement
X

गुजरात में स्वामी विवेकानंद पर आयोजित  क्विज प्रतियोगिता में चार मुस्लिम लड़कियां शीर्ष पर रहीं.

Advertisement

इस अवसर पर छात्राओं को  मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने पुरस्कृत किया और यह संदेश दिया कि अपने चरित्र निर्माण के लिए छात्रों को प्रेरणादायक पुस्तकें पढ़नी चाहिए, क्‍योंकि  इससे राष्ट्र का निर्माण होता है.

सभी को अपने माता-पिता से मिलने वाले जेब खर्च से रुपये बचाकर घर में एक छोटा पुस्तकालय बनाना चाहिए. 'राष्ट्र का निर्माण सिर्फ चरित्र निर्माण के जरिए संभव है और इसके लिए लगातार प्रेरणादायक पुस्तकें पढ़ना महत्वपूर्ण है.

प्रतियोगिता जीतने वाली सभी छात्राएं हैं,  जूनागढ के सरकारी हाई स्कूल की रेहाना रहीम, अहमदाबाद के एचबीके न्यू स्कूल की यसराबानू मास्टर, अमरेली के जेएन मेहरा हाई स्कूल की जीलाबानू मुल्तानी और वल्साड के गंगा स्कूल की मरियम खातून असलम.

Advertisement
Advertisement