बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहें स्टूडेंट्स अक्सर एग्जाम में पास होने के लिए कई टोटके आजमाते है, ये कितना काम करते हैं पता नहीं, लेकिन इन्हें आजमाने से शायद ही कोई पीछे रहता है.
मैजिकल पेन:
कई स्टूडेंट्स एग्जाम टाइम अपने मैजिक या फिर लकी पेन को साथ्ा ले जाते हैं. उन्हें ऐसा भरोसा होता है कि इस पेन से पिछली परीक्षाओं में अच्छे नंबर मिले थे तो बेशक इस बार भी वहीं नतीजा होगा. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो कभी मत भूलें कि हमारे आत्मविश्वास से बड़ा कोई मैजिक नहीं है. ऐसे में कई पेन साथ ले जाने से अच्छा है पूरे भरोसे के साथ जाएं.
रातभर जागकर पढ़ना:
कई बार स्टूडेंट्स को लगता है कि दिन में पढ़ाई करो न करो, लेकिन रात में लाइट जलाकर थकी आंखों के साथ नींद से जूझते हुए पढ़ाई करना सफलता का मंत्र है. अगर आप भी इस फार्मूले पर अमल करते हैं तो भूल जाइए रात हो या दिन,पढ़ाई करने का कोई समय नहीं होता, बस जब पढ़ें पूरे दिल से तैयारी करें.
दही खाकर घर से निकलना:
शुभ काम पर जाने से पहले दही खाकर जाने के मिथ पर स्टूडेंट्स ही नहीं पैरेंट्स भी आंख मूंदकर भरोसा करते हैं. ऐसा करने के पीछे असली वजह होती है दिमाग को शांत रखने की. दही खाने पर एग्जाम टाइम हमारे अंदर चल रही चिंताओं पर कंट्रोल करने में हमें मदद मिलती है.
भूखा रहना नींद को भगाएगा:
कई बार स्टूडेंट्स नीद को दूर भगाने के लिए खाली पेट लंबे समय तक रहते हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं करें क्योंकि यह कोई सफलता नहीं सिर्फ गैस्टिक की समस्या को पैदा कर सकता है.
एग्जामनर किसी शैतान से कम नहीं:
एग्जाम हॉल में पहुंच अक्सर स्टूडेंट्स पेपर बनाने वाले को किसी शैतान से कम नहीं समझते. लेकिन यह मत भूलिए पेपर हमेशा पूरी सर्तकता के साथ तैयार किया जाता है. इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि पेपर सभी स्टूडेंट पास कर सकें.