नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर की प्रारंभिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.
यह परीक्षा 1 मार्च को आयोजित की जाएगी. नाबार्ड ने उम्मीदवारों को यह जानकारी देने के लिए ईमेल/एसएमएस का सहारा लिया है.
जानें पूरी चयन प्रक्रिया:
पहले चरण में ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में क्वांटीटिव एप्टीट्यूट, रिजनिंग, अंग्रेजी, कंप्यूटर अवेयरनेस और जनरल अवेयरनेस से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे.
दुसरे चरण में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें डिस्क्रिप्टीव सवाल पूछे जाएगें. इन परीक्षाओं में पास होने के बाद अंतिम चरण में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.