नागालैंड बोर्ड दसवीं (HSLC) और बारहवीं (HSSLC) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने यह एग्जाम दिया था वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
12वीं क्लास की आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 69.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 66.86 फीसदी और साइंस स्ट्रीम में 79.64 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं में साइंस स्ट्रीम की आंचल वर्मा ने 91.67 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया है. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में पी सुराजा और आर्ट्स स्ट्रीम में जमीर 88.67 फीसदी नंबर पाकर टॉप पर रहे हैं.
वहीं, 10वीं क्लास में नाजनीन अख्तर ने 97.16 मार्क्स के साथ टॉप किया है. बोर्ड की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक नागालैंड बोर्ड एग्जाम में कुल 37,269 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. बारहवीं की परीक्षा में कुल 13,657 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. वहीं, दसवीं की परीक्षा में 23612 स्टूडेंट्स शामिल हुए.
पिछले साल आयोजित एग्जाम में कुल 65.19 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. बारहवीं के एग्जाम में आर्ट में 71.89 फीसदी, कॉमर्स में 80.70 फीसदी और साइंस के 80.70 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स यहां क्लिक कर सकते हैं.