नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने HSSLC 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com पर जाकर देख सकते हैं. इस साल 10वीं कक्षा में 66 प्रतिशत छात्र पास हुए. वहीं 12वीं कक्षा में 73 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. आइए जानते हैं दोनों कक्षाओं के टॉपर्स के बारे में ...
10वीं कक्षा के टॉपर्स
इस साल 10वी कक्षा में विवोत्सोनू सोरही ने 98.33 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. वहीं होली क्रॉस और शेरी जिंदल ने दूसरे स्थान पर 97.83 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. तीसरे स्थान पर लीशेम्बी एनजी लिटिंग हैं जिन्होंने 97 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं.
MP Board 10th Result: टॉप-3 में 10 छात्र, देखें- लिस्ट
12वीं कक्षा के टॉपर्स
इस साल 12वीं कक्षा में बेनरीथुंग एल जुंगियो ने आर्ट्स में 91.40 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉप किया है. कॉमर्स में मरीना यशिन ने 97.20 प्रतिशत मार्क्स के साथ पहला स्थान हासिल किया है. वहीं साइंस स्ट्रीम में विरिएनुओ एमिलिया ने 91.60 प्रतिशत स्कोर के साथ टॉप किया है.
ऐसे देखें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट nbsenagaland.com पर लॉगइन करें.
- होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाएं. (जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है वहां क्लिक करें)
MP Board 12th Result: शिवानी ने किया टॉप, देखें- पूरी लिस्ट
- लिंक पर क्लिक करते ही एक नया लिंक खुलेगा, अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें.
- जरूरी जानकारियां भरने के बाद इसे सबमिट करें
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.