नालंदा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अमर्त्य सेन ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी में आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी. इसके लिए ऐसे स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के मापदंडों पर खरा उतरना होगा.
नोबेल पुरस्कार विजेता और नालंदा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अर्थशास्त्री डॉ.अमर्त्य सेन ने कहा कि जो स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी में पढ़ने के इच्छुक हैं और आर्थिक रुप से कमजोर हैं उन्हें यहां मुफ्त पढ़ाई का मौका दिया जाएगा.
आपको बता दें कि नालंदा यूनिवर्सिटी में हाल ही में फिर से शिक्षण कार्य शुरू हुआ है. सेन ने कहा कि ऐसे नामांकन पाने वाले छात्रों की फीस की व्यवस्था यूनिवर्सिटी अपने स्तर से करेगी. लेकिन ऐसे छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा लिए जाने वाली प्रवेश परीक्षा में पास होना होगा.
अमर्त्य ने विश्वविद्यालय के सभी संकाय और छात्रों से मुलाकात की और उनसे यह जानना चाहा कि जिस सोच और उद्देश्य से उन्होंने यहां नामांकन लिया उन्हें वह पूरे होते दिखाई पड़ रहा है या नहीं.
उन्होंने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया आगामी नवम्बर महीने से प्रारंभ होगी.