लंदन में यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंजिलया ने अपने छात्रों को पढ़ाई के दौरान झपकी लेने की इजाजत दी है.
इस यूनिवर्सिटी में ऐसे कई कमरे बनाए गए हैं, जहां लंच के बाद 40 मिनट बिना किसी रोक-टोक के झपकी ले सकते हैं. ऐसा करने का फैसला यहां प्रबंधन ने लिया क्योंकि पिछले कई दिनों से उन्हें यह खबर मिल रही थी कि स्टूडेंट्स लाइब्रेरी, कम्प्यूटर क्लास और लैब में झपकियां लेने लगते हैं, सो जाते हैं. ऐसी स्थिति में उनके सीखने की क्षमता कम हो जाती है.
लिहाजा सुधार लाने के लिए यूनिवर्सिटी ने नैप रूम बनाकर झपकी लेने का इंतजाम कर दिया है. साथ ही स्टूडेंट्स को हिदायत भी दी गई है कि दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक नैप रूम बुक करा सकते हैं लेकिन इनका दुरुपयोग करने का विचार भी दिमाग में नहीं लाएं क्योंकि आप सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगे.