3 बरस पहले आज ही के दिन यानी 16 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की लुटिया डुबोकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. इन तीन वर्षों के दौरान देश में काफी कुछ बदला, पर नरेंद्र मोदी के काम करने का जज्बा नहीं बदला.
इस 3 साल में नरेंद्र मोदी ने एक भी छुट्टी नहीं ली और उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि भारत की 65 फीसदी आबादी को लगता है कि साल 2019 में भी नरेंद्र मोदी को
ही प्रधानमंत्री बनना चाहिए. जानिये, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर आकर्षित करने वाली 5 बातें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब 100 मिनट के भाषण की 50 बड़ी बातें
1. नरेंद्र मोदी शिव और शक्ति की पूजा करते हैं. हर साल नवरात्रों में वो 9 दिनों का व्रत रखते हैं. यहां तक कि विदेश दौरे के दौरान भी वो अपना व्रत नहीं छोड़ते.
2. नरेंद्र मोदी ने देश की कामयाबी का फॉर्मूला दिया है जिसे आप भी अपने जीवन में उतार सकते हैं. नरेंद्र मोदी की सफलता का फॉर्मूला है आईटी + आईटी = आईटी, इंडियन
टैलेंट + इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी = कल का भारत (इंडिया टोमारो). नरेंद्र मोदी का स्टाइल भी अपनी ओर आकर्षित करता है. उनका कुर्ता काफी ट्रेंड में रहा.
देखें, PM मोदी के 7 अंदाज, देशभर में जश्न-ए-आजादी
3. नरेंद्र मोदी को सफाई बेहद पसंद प्रधानमंत्री हैं. यहां तक कि पीएम बनने के बाद उन्होंने देश में स्वच्छता को लेकर आंदोलन खड़ा कर दिया है. ऐसा भारतीय इतिहास में पहली बार हुआ है.
4. मोदी का तकनीक में विशेष रुझान है. नई तकनीक के बारे में जानना और उसे सीखना उन्हें पसंद है. सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले देश के पहले
प्रधानमंत्री हैं. मोदी तकनीक के सकारात्मक इस्तेमाल के पक्षधर हैं.
मोदी जहां गए, वहां से वापस आने पर कोई अपने पद पर नहीं रहता!
5. इन 3 वर्षों के दौरान देश के प्रधानमंत्री एक बार भी बीमार नहीं हुए. जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान कई बार बीमार होने की खबर आई थी. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने 3 लाख किलोमीटर का फासला तय किया था. यह अपनेआप में एक रिकॉर्ड है. मोदी अपनी सेहत को लेकर भी बेहद सजग रहते हैं. इसलिए योग उनके दिनचर्या का हिस्सा है. वो देश में योग को काफी प्रोमोट भी करते हैं.