scorecardresearch
 

IIM संस्‍थान अब डिप्लोमा की जगह देंगे डिग्री!

देश के 13 अग्रणी बिजनस स्कूल 2 साल के एमबीए प्रोग्राम के अंतिम साल में डिप्लोमा के स्थान पर डिग्री दे सकेंगे. मोदी सरकार के सत्‍ता में आने के बाद शिक्षा से जुड़े इस कानून को मंजूरी देने के अंतिम चरण में है.

Advertisement
X
HRD Minister Smriti Irani
HRD Minister Smriti Irani

Advertisement
देश के 13 अग्रणी बिजनस स्कूल 2 साल के एमबीए प्रोग्राम के अंतिम साल में डिप्लोमा के स्थान पर डिग्री दे सकेंगे. मोदी सरकार के सत्‍ता में आने के बाद शिक्षा से जुड़े इस कानून को मंजूरी देने के अंतिम चरण में है.

GATE स्‍कोर कार्ड करें डाउनलोड

एक अंगेजी अखबार के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बिल 2015 को 11 मार्च को केंद्रीय कैबिनेट के पास भेज दिया है. प्रस्तावित कानून 20 अप्रैल को संसद के बजट सत्र की शुरुआत होने के पहले मंजूरी के लिए आएगा. मंत्रालय की मंशा इस बिल को बजट सत्र के दौरान पास कराने की है.

आईआईएम बिल को मोदी सरकार का पहला महत्तपूर्ण शिक्षा कानून माना जाएगा. इस बिल के पारित होने के बाद रिसर्च के अवसर की तलाश में विदेश आवेदन करने वाले ग्रेजुएटस को सीधे तौर पर फायदा होगा.

Advertisement

इस बिल के पारित होने के बाद भारत के राष्ट्रपति सभी आईआईएम के विजटर बन जाएंगे और प्रत्येक आईआईएम के चेयरपर्सन का कार्यकाल एकसमान 4 साल हो जाएगा. वर्तमान में पुराने 6 आईआईएम में चेयरपर्सन का कार्यकाल 3 साल है जबकि नए 5 आईआईएम में उनका कार्यकाल 5 साल है.

Advertisement
Advertisement