scorecardresearch
 

जानें कैसे टाइम मैनेजमेंट करते हैं पीएम मोदी, आप भी सीखें

जिनके मन में काम करने की इच्छा होती है वह आसानी से टाइम मैनेज कर लेते हैं .पीएम मोदी से सीखें टाइम मैनेजमेंट के टिप्स. 

Advertisement
X
Narendra Modi
Narendra Modi

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में बेहतरीन छाप छोड़ी है. 17 सितंबर को गुजरात में जन्मे मोदी का बचपन संघर्षपूर्ण रहा. आज वह राजनीति के सर्वोच्च शिखर पर हैं. हम सभी जानते हैं कि वह अनुशासित जीवन बिताने में विश्वास रखते हैं. लेकिन बिना टाइम मैनेजमेंट के कुछ भी पॉसिबल नहीं है. एक इंटरव्यू में एक बच्चे ने मोदी से पूछा कि वह अपना टाइम मैनेजमेंट कैसे करते हैं. इस पर मोदी ने कहा कि जो काम करना चाहते हैं, जिनके मन में काम करने की इच्छा होती है वह आसानी से टाइम मैनेज कर लेते हैं .पीएम मोदी से सीखें टाइम मैनेजमेंट के टिप्स...

समय पर उठना

टाइम मैनेजमेंट करने के लिए सबसे जरूरी है समय पर उठना. मोदी भले ही रात को देर से सोएं लेकिन सुबह 4 बजे अपना बिस्तर छोड़ देते हैं, आधे घंटे तक योग, प्राणायाम और ध्यान करते हैं ताकि काम के प्रति थकान महसूस ना करें.

Advertisement

वो 5 बातें जो मोदी को बनाती हैं स्पेशल PM, हर कोई ले सकता है सीख

रुटीन फॉलो करना सबसे जरूरी

यात्रा के दौरान हम अक्सर काफी समय बर्बाद कर देते हैं. जिसका प्रभाव हमारे कार्यों पर पड़ता है. नरेंद्र मोदी 10 दिन के लिए एक विद्वान के साथ यात्रा पर निकले. जहां उन्होंने देखा कि 86 साल की उम्र में वह व्यक्ति अपने दिनचर्या के सभी काम कर रहे थे. उन्होंने किसी भी हालत में अपना काम नहीं रोका. साथ ही बताया कि काम को लेकर किसी पर निर्भर रहना भी समय की बर्बादी है. इसलिए अपना काम स्वंय करें.

काम करने के भावना

अगर आपके मन में काम करने की भावना है तो आप टाइम मैनेजमेंट करने के लिए पूरी तैयार हैं. काम से भागने और जल्दी थक जाने वाले व्यक्ति समय पर काम नहीं कर सकते.

मोदी के बचपन की 4 कहानियां, सोशल मीडिया में खूब हुईं मशहूर

 काम की बनाएं लिस्ट

उन्होंने कहा कि ज्यादातर समय गैरजरूरी काम को करने में लगा देते हैं. ऐसे में गैरजरूरी' और 'जरूरी' कामों की लिस्ट तैयार करें और देखें कि कौनसा काम आपके लिए सबसे जरूरी है, और किन कामों को ना करने पर आपका समय बच सकता है.

काम को ना समझें थकान

Advertisement

मोदी ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे स्कूल का बच्चा होमवर्क खत्म करने के बाद खुशी जाहिर करता है, ठीक वैसे ही सब इस तरह काम करें कि थकान महसूस ना हो बल्कि संतुष्टि मिले.

Advertisement
Advertisement