प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दौरान शुक्रवार को दोनों देशों के बीच 24 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने चीन यात्रा के दौरान शुक्रवार को चीन में योगा कॉलेज खोलने की भी
घोषणा की है.
चीन में योग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में एक योगा कॉलेज खोलने की घोषणा की है. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच एजुकेशन एक्सचेंज और व्यवसायिक शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट पर भी करार किया गया.
आपको बता दें कि योगा कॉलेज चीन के यूनान प्रांत की यूनान मिंजू यूनिवर्सिटी (Yunnan Minzu
University) में खोला जा सकता है.