scorecardresearch
 

आज ही जन्मी थी बॉलीवुड की मदर इंडिया...

नरगिस दत्त को बॉलीवुड के भीतर एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर जाना जाता है जो सादगी और खूबसूरती की प्रतिमूर्ति थीं. साल 1931 में वे 1 जून के रोज ही पैदा हुईं थीं.

Advertisement
X
Nargis Dutt
Nargis Dutt

वैसे तो हिंदी सिनेमा में अभिनेता और अभिनेत्रियों की ऐसी कोई कमी नहीं है जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीता हो. पूरी दुनिया में अपनी सादगी और अभिनय के बलबूते नाम कमाने वालों की भी कमी नहीं है. लेकिन नरगिस की बात ही अलग है. साल 1931 में वे 1 जून की तारीख में ही जन्मी थीं.

Advertisement

1. उनकी मशहूर फिल्मों में प्यार हुआ-इकरार हुआ, इचक दाना-बिचक दाना और श्री 420 को शुमार किया जाता है.

2. मदर इंडिया फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया किरदार तो बस कालजयी बन गया.

3. इसके अलावा दिल की गिरह खोल, रात और दिन, जिया बेकरार है और बरसात जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय के जलवे बिखेरे.

4. नरगिस को पहले फातिमा राशिद के नाम से जाना जाता था और फिल्मी दुनिया में वह नरगिस के नाम से मशहूर हो गईं.

5. उन्होंने बाद के दिनों में सुनील दत्त से शादी कर ली और नरगिस दत्त हो गईं. संजय, प्रिया और नम्रता उनके बच्चे हैं.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement