वैसे तो हिंदी सिनेमा में अभिनेता और अभिनेत्रियों की ऐसी कोई कमी नहीं है जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीता हो. पूरी दुनिया में अपनी सादगी और अभिनय के बलबूते नाम कमाने वालों की भी कमी नहीं है. लेकिन नरगिस की बात ही अलग है. साल 1931 में वे 1 जून की तारीख में ही जन्मी थीं.
1. उनकी मशहूर फिल्मों में प्यार हुआ-इकरार हुआ, इचक दाना-बिचक दाना और श्री 420 को शुमार किया जाता है.
2. मदर इंडिया फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया किरदार तो बस कालजयी बन गया.
3. इसके अलावा दिल की गिरह खोल, रात और दिन, जिया बेकरार है और बरसात जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय के जलवे बिखेरे.
4. नरगिस को पहले फातिमा राशिद के नाम से जाना जाता था और फिल्मी दुनिया में वह नरगिस के नाम से मशहूर हो गईं.
5. उन्होंने बाद के दिनों में सुनील दत्त से शादी कर ली और नरगिस दत्त हो गईं. संजय, प्रिया और नम्रता उनके बच्चे हैं.
सौजन्य: NEWSFLICKS