scorecardresearch
 

इस व्यक्ति ने बंजर जमीन पर बना दिया जंगल, वैज्ञानिक भी हैरान

25 साल की कड़ी के मेहनत और बिना किसी सरकारी मदद के नरसिंह रंगा ने बंजर जमीन को एक हरे-भरे जंगल में तब्दील कर दिया, आज उनकी बदौलत गांव वालों को रोजगार मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर... 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

अगर हम लगातार लकड़ियां काटने के बाद अगर पेड़ को उगाना शुरू नहीं किया तो क्या कभी सोचा है कि लकड़ी कहां से मिलेगी? ऐसा ही एक ख्याल आया लकड़ी के कारोबारी नरसिंह रंगा के मन में. इसी विचार के साथ उन्होंने 25 साल में नर्मदा नदी के किनारे सूखे और बंजर इलाके में 11 किमी लंबाई और नदी के तट से करीब 50 एकड़ की चौड़ाई वाले हिस्से को लाखों पेड़ों से हरा-भरा कर दिया. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इस काम के लिए कोई सरकारी मदद नहीं ली.

DU में नहीं मिला था एडमिशन, अब Forbes ने 'युवा स्टार्स' में किया शामिल

बंजर जमीन को बनाया हरा भरा जंगल

जहां बंजर जमीन थी वहां अब रंगा के प्रयासों के बाद नर्मदा के एक तट पर 100 फीट से भी ज्यादा ऊंचाई वाले लहलहाते पेड़ खड़े हैं. यहां केवल चार प्रजाति के पेड़ देवरी बसनिया के इस जंगल में लगे हैं. सागौन, खमेर, बांस और नीलगिरी से अटा ये इलाका अब पूरी तरह उपजाऊ बन गया.

Advertisement

8वीं के बाद छोड़ दिया था स्कूल, आज हैं करोड़ों के मालिक

ऐसे शुरू हुआ जंगल बनाने का काम

टिम्बर व्यवसायी नरसिंह रंगा अपने परिवार के साथ जोधपुर से साल 1974 में जबलपुर आ गए थे. उनके मन में बंजर जमीन पर जंगल बनाने का ख्याल साल 1992 में आया. खुद की जमीन पर पौधे लगाने का काम गांववालों की मदद से शुरू हुआ. पौधों को पानी मिलता रहे, इसके लिए नर्मदा में जाने वाली नरई नदी में खुद के खर्च से रंगा ने स्टॉप डैम का निर्माण भी करवाया. फिर साल 1992 में 90 हजार पौधों का रोपण किया. साल 1993 में 1 लाख 40 हजार पौधरोपण किए, गांव वालों को रोजगार भी मिला और खुद रंगा भी अपना परिवार इसी जंगल में लगे बांस को बेचकर चला रहे हैं. गांव वालों को उनकी जमीन पर भी 15 हजार से ज्यादा पेड़ लगाने दिए गए.

ये हैं अंडर-19 के कैप्टन पृथ्वी शॉ, कर सकते हैं सचिन की बराबरी

जंगल को देखने आते हैं वैज्ञानिक

25 साल में नर्मदा नदी के किनारे सूखे और बंजर इलाका रंगा के प्रयास से हर-भरा और ऑक्सीजन जोन बन चुका है. देश भर से वन विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और रिसर्च स्कॉलर इस जंगल को देखने पिछले कई सालों से आ रहे हैं.

Advertisement

फुटपाथ पर रहती है ये लड़की, पीएम मोदी कर चुके हैं सम्मानित

लोगों को मिली प्रेरणा

इस बात में कोई शक नहीं है कि जितने बेहतर ढंग से नर्मदा तट के किनारे पेड़ लगाए गए हैं, वो समाज और पर्यावरण के लिए एक बढ़िया मॉडल साबित हो सकता है.

Advertisement
Advertisement