अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने अभियान में नई उपलब्धि जोड़ते हुए एक नए 'माइक्रोवेव थ्रस्टर सिस्टम' का सफल परीक्षण किया है. यह ऐसा उपकरण है, जिसमें बल उत्पन्न करने के लिए किसी प्रणोदक की आवश्यकता नहीं पड़ती.
यह इंजन बिजली की सहायता से खुद ही प्रणोदन उत्पादन करता है और इसके लिए इंजन को अतिरिक्त प्रेरक की आवश्यकता नहीं पड़ती है.नासा के वैज्ञानिकों ने एक बयान में कहा कि उन्होंने नए इंजन के परीक्षण में 30 से 50 माइक्रो न्यूटंस बल दर्ज किया.
इस खोज से उपग्रहों की यात्रा में कक्षा की स्थिरता को बनाए रखने के खर्च में भी कटौती होगी.
नासा ने एक बयान में कहा, 'यह अनोखा बिजली प्रणोदन उपकरण अपने आप से बल उत्पन्न करता है और क्वोंटम वैक्यूम वर्चुअल प्लाजमा के साथ संपर्क स्थापित करता है.'
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अब अपनी इस खोज को नया आयाम देने के लिए और शोध करेगी.