scorecardresearch
 

नासा ने रॉकेट लांच प्रक्रिया पर ऐप्प पेश किया

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक नया ऐप्प लांच किया है, जिससे बच्चे जान सकेंगे कि रॉकेट का लॉन्च कैसे किया जाता है. 'एलएसपी एक्टिविटी बुक' ऐप्प से बच्चों को सही लांच व्हीकल के निर्माण के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया तथा सटीक माप के बारे में जानकारी मिल सकेगी.

Advertisement
X
NASA
NASA

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक नया ऐप्प लांच किया है, जिससे बच्चे जान सकेंगे कि रॉकेट का लॉन्च कैसे किया जाता है. 'एलएसपी एक्टिविटी बुक' ऐप्प से बच्चों को सही लांच व्हीकल के निर्माण के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया तथा सटीक माप के बारे में जानकारी मिल सकेगी.

नासा का लांच सर्विसेज प्रोग्राम (LSP) रॉकेट लांच करने के लिए मानवरहित अंतरिक्षयानों का निर्माण करता है. ऐप्प में 'पीटर द पेलोड' नाम का एक कैरेक्टर भी है, जो बच्चों को ऑनलाइन कलरिंग एक्टिविटी बुक के माध्यम से बताता है.

रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे अपनी पसंद के 14 रंगों का इस्तेमाल कर रंगने के विभिन्न तरीकों से नासा की 24 तस्वीरों को रंग सकते हैं. इसमें वर्ग पहेली भी है, जो बच्चों को सौर ऊर्जा प्रणाली के बारे में बताएगी. यह ऐप्प आईओएस तथा एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है.

गतिविधियां पूरी किए जाने पर यह ऐप्प फीडबैक भी देता है और बच्चे मिशन पूरी करने के बाद इस उपलब्धि का प्रमाण-पत्र भी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement