scorecardresearch
 

नेवी कर्मचारी भी जामिया से ले सकेंगे हायर डिग्री

नेवी के जो कर्मचारी हायर एजुकेशन पाने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है. वो अब जामिया से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

जामिया मिलिया इस्लामिया से अब नेवी पर्सोनेल भी ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की डिग्री हासिल कर सकते हैं.

नेवी के कर्मचारी एडमिशन सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग के माध्यम से कोर्स करेंगे. यहीं से नेवी के पर्सोनेल को डिग्रियां भी दी जाएंगी. इंडियन नेवी अपने कर्मचारियों के लिए ab-initio/in-service ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरे देश में चलाती है.

योग्य नेवल पर्सोनेल जुलाई 2016 से अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के इन प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं.

a) बीए/बीबीए/बीकॉम प्रोग्राम के लिए वे सेलर्स योग्य हैं, जिन्होंने ab initio ट्रेनिंग प्रोग्राम का दो साल समाप्त कर लिया है और 5 साल सर्विस भी कर चुके हैं.

b) एमए (HRM) कोर्स सभी कमीशन्ड ऑफिसर के लिए

c) पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग टू एजुकेशन ऑफिसर्स का कोर्स तीन साल सर्विस करने वाले कर सकते हैं.

Advertisement

इस बारे में वाइस-एडमिरल ए.आर.कार्वे का कहना है कि जामिया और नेवी के एमओयू का साइन होना एेतिहासिक है. इससे हमारे कर्मचारियों का काफी फायदा होगा.

Advertisement
Advertisement