scorecardresearch
 

Nagaland Board: घोषित हुआ 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां देखें

नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. यहां देखें रिजल्ट

Advertisement
X
NBSE Results Class 10 and Class 12
NBSE Results Class 10 and Class 12

Advertisement

नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने HSLC 10वीं और HSSLC 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये आप अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com पर जाकर देख सकते हैं.

ऐसे चेक करें ऑनलाइन रिजल्ट

- रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट nbsenagaland.com पर लॉगइन करें.

- होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाएं. (जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है वहां क्लिक करें)

मिजोरम HSSLC 2018: 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें

- लिंक पर क्लिक करते ही एक नया लिंक खुलेगा, अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें.

- जरूरी जानकारियां भरने के बाद इसे सबमिट करें

- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा

आपको बता दें, नगालैंड बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 9 मार्च से 21 मार्च के बीच आयोजित की थी और 12वीं की परीक्षा 8 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.

Advertisement

SMS से देखें रिजल्ट

नागालैंड बोर्ड का रिजल्ट छात्र मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं. 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए  RESULTNBSE10 अपना रोल नंबर लिखकर 54242 और RESULTS NBSE10 रोल नंबर लिखकर 58888 पर भी भेज सकते हैं. वहीं 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए NBSE12 अपना रोल नंबर लिखकर 54242 और RESULTSNBSE12अपना रोल नंबर लिखकर 58888 पर भेज दें.

ISC Result: 12वीं के रिजल्ट घोषित, 97.56% छात्र हुए पास

इस साल करीब 36,993 छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया है. 10वीं कक्षा में 21,716 छात्र और 12वीं कक्षा में 15,281 छात्र शामिल हुए हैं. पिछले साल करीब 22,446 छात्रों ने नागालैंड की बोर्ड की परीक्षा दी थी. जिसमें 10वीं कक्षा में 70.19% छात्र और 12वीं कक्षा में  75.15% छात्र पास हुए थे.  बता दें,  पिछले साल रिजल्ट 8 मई को घोषित किया था.

इन वेबसाइट्स पर भी देखें रिजल्ट

www.indiaresults.com

www.exametc.com

www.examresults.net

www.knowyourresult.com

Advertisement
Advertisement