scorecardresearch
 

NCERT किताबों का पूरा कंटेंट अब मिलेगा ऑनलाइन

NCERT जल्दी ही अपनी सभी किताबों के कंटेंट को ऑनलाइन करने वाला है. जानिये कब तक पूरा हो जाएगा ये काम...

Advertisement
X
NCERT Building
NCERT Building

Advertisement

इसमें कोई शक नहीं कि आने वाला जमाना डिजिअल एजुकेशन का है. ऐसे में एनसीईआरटी भी अपना पूरा कंटेंट ऑनलाइन करने की तैयारी कर रहा है और अगले एक साल के भीतर यह काम पूरा भी कर लिया जाएगा.

दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा लेगा भारतीय रेलवे

यानी आने वाले समय में आपको NCERT की किताबें खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप ऑनलाइन किताबें जब चाहें पढ़ सकेंगे.

हालांकि फिलहाल कुछ किताबें अब भी आॅनलाइन उपलब्ध हैं, पर अधिकांश किताबों को आनलाइन लाना अभी बाकी है. यह जानकारी नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT)के निदेशक डॉ. हृषिकेश सेनापथी ने दी.

परीक्षा के बीच लंच कर सकेंगे 10वीं और 12वीं के डायबिटिक छात्र

डॉ. सेनाप‍ती ने कहा कि आज के दौर में तकनीक पर आधारित शिक्षा प्रचलन में है. दशक दर दशक इसमें बदलाव आता जा रहा है. आने वाले समय में जरूरत होगी कि बच्चों को सीखने का एक ऐसा माहौल दिया जाए, जिसमें वह खुद सीख सकें. उन्हें क्या पढ़ना है और कैसे पढ़ना है ये भी वो खुद ही तय करें.

Advertisement

अगले साल से इंजीनियरिंग कोर्सों के लिए भी होगा सिंगल एंट्रेंस टेस्‍ट!

Advertisement
Advertisement