इसमें कोई शक नहीं कि आने वाला जमाना डिजिअल एजुकेशन का है. ऐसे में एनसीईआरटी भी अपना पूरा कंटेंट ऑनलाइन करने की तैयारी कर रहा है और अगले एक साल के भीतर यह काम पूरा भी कर लिया जाएगा.
दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा लेगा भारतीय रेलवे
यानी आने वाले समय में आपको NCERT की किताबें खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप ऑनलाइन किताबें जब चाहें पढ़ सकेंगे.
हालांकि फिलहाल कुछ किताबें अब भी आॅनलाइन उपलब्ध हैं, पर अधिकांश किताबों को आनलाइन लाना अभी बाकी है. यह जानकारी नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT)के निदेशक डॉ. हृषिकेश सेनापथी ने दी.
परीक्षा के बीच लंच कर सकेंगे 10वीं और 12वीं के डायबिटिक छात्र
डॉ. सेनापती ने कहा कि आज के दौर में तकनीक पर आधारित शिक्षा प्रचलन में है. दशक दर दशक इसमें बदलाव आता जा रहा है. आने वाले समय में जरूरत होगी कि बच्चों को सीखने का एक ऐसा माहौल दिया जाए, जिसमें वह खुद सीख सकें. उन्हें क्या पढ़ना है और कैसे पढ़ना है ये भी वो खुद ही तय करें.
अगले साल से इंजीनियरिंग कोर्सों के लिए भी होगा सिंगल एंट्रेंस टेस्ट!