NCERT किताबों को खरीदना अब और आसान हो जाएगा. अभिभावक या छात्र कल से इसे ऑनलाइन मंगा सकते हैं. इसके लिए NCERT एक पोर्टल लाएगा, जहां से टेक्स्टबुकस सीधे घर मंगाई जा सकती हैं.
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, 'इस कदम से अभिभावकों का पैसा बचेगा. वे प्राइवेट पब्लिशर्स से जो महंगी किताबें खरीदते हैं, उससे बच जाएंगे. यह भी उम्मीद है कि जल्द ही फ्लिपकार्ट या एमेजॉन इन किताबों को बेच सकते हैं. इस आशय में कार्य चल रहा है.'
दिल्ली सरकार का आदेश, खाली सीटें सार्वजनिक करें प्राइवेट स्कूल
शिक्षा विभाग के एक सूत्र ने बताया कि जल्द ही इस पर कोई अंतिम फैसला लिया जा सकता है.
कैसे होगा ये सब
ई-कॉमर्स साइट्स की तरह ही ये काम करेगा. कोई भी व्यक्ति अपने डिलीवरी और ऑनलाइन पेमेंट सुविधाओं को ट्रैक कर सकेगा. पहले ऑर्डर देना होगा और बाद में पेमेंट होगी. ये भी विकल्प होगा कि किताबों को ऑथराइज्ड वेंडर्स से या ऑथराइज्ड सेंटर्स से कलेक्ट किया जाए.
बढ़ रही है किताबों की मांग
मानव संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि स्कूल जल्द ही हमें सूची देंगे कि अगले साल तक कितनी किताबों की आवश्यकता होगी. जिससे हमें उनती किताबें प्रकाशित करने का पर्याप्त समय मिल सके.'
हिंदू ठग हैं, मुस्लिमों को मारा, बंटवारा कराया: पाक टेक्स्टबुक्स
बता दें कि NCERT हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू की करीब 364 किताबें प्रकाशित करता है. इन्हें वह देश के 680 ऑथराइज्ड वेंडर्स तक पहुंचाता है. अब अधिकारी कह रहे हैं कि इन डीलर्स की संख्या में इजाफा कया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, CBSE स्कूलों में करीब 42.5 मिलियन किताबों की हर साल आवश्यकता होती है.