scorecardresearch
 

अब NCERT की किताबों में होगी बाल सुरक्षा योजनाओं की जानकारी

 6 से 12 कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की किताबों में हेल्पलाइन के नंबर प्रकाशित किए जाएंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (WCD) ने बताया कि कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के पाठ्यक्रम की सभी किताबों के मुख पृष्ठ के अंदर के पन्नों पर ''पोस्को अधिनियम'' और सातों दिन 24 घंटे बच्चों की मदद के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन के नंबर प्रकाशित किए जा रहे हैं.

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा किताबों में इसे प्रकाशित किया जा रहा है. यह कदम बच्चों को सुरक्षा और शिकायतों के संदर्भ में जानकारी प्रदान करने के मकसद से उठाया गया है.

IIT-JEE मेन 2018: ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स

साल 2017 में महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने एनसीईआरटी और मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से एनसीईआरटी के प्रकाशनों के माध्यम से पोस्को-ई बॉक्स और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098 का प्रचार करने, बच्चों के यौन उत्पीड़न पर बनी शैक्षणिक फिल्मों की स्कूलों में स्क्रीनिंग करने और सहायक स्टाफ की नियुक्ति को लेकर सख्त मानदंड निर्धारित करने का अनुरोध किया था.

Advertisement

CBSE UGC NET 2018: इस दिन होगी परीक्षा, ऐसे शुरू करें तैयारी

यह कदम उठाए जाने के बाद मेनका ने अपने सुझावों को लागू करने के लिए जावड़ेकर और एनसीईआरटी का आभार जताया है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के मुताबिक, पाठ्यक्रमों की किताबों के जरिए यह जानकारी करीब 15 लाख स्कूलों के 26 करोड़ स्कूली छात्रों और 10 लाख शिक्षकों-शिक्षिकाओं तक पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement