राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के स्टूडेंट्स गणित में कमजोर हैं, ऐसा हम नहीं NCERT की रिपोर्ट कह रही है.
दिल्ली के 6 जिलों में 230 स्कूलों के 4272 स्टूडेंट्स ने इस सर्वे में भाग लिया था. NCERT के नेशनल अचीवमेंट सर्वे में इस बात का खुलासा किया गया कि पैटर्न्स और मल्टिप्लिकेशन के अलावा गणित के दूसरे सेक्शन भी में यहां के स्टूडेंट्स का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत की अपेक्षा कम है.
आपको बता दें कि 252 की राष्ट्रीय औसत के मुकाबले दिल्ली का औसत 244 ही है. वहीं, हर फील्ड की तरह लड़कियों का प्रदर्शन यहां भी भाषा के मामले में बेहतर है. सर्वे के अनुसार भाषा में दिल्ली सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 8 राज्यों में शामिल है. वहीं, गणित में कमजोर प्रदर्शन करने वाले 6 राज्यों में शामिल है.