देश भर में सेकेंडरी स्तर पर 16 प्रतिशत टीचिंग पोस्ट खाली पड़े हैं. यही कारण है कि NCERT ने अब नए बीएड संस्थान खोलने की बात कही है.
ये संस्थान उड़ीसा, मेघालय, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान में होंगे.ऐसा माना जा रहा है कि इससे देश भर में टीचर्स के खाली पड़े पदों को भरा जा सकेगा.
DU: एडमिशन के समय बताना होगा लोकल गार्जियन का नाम
इस बाबत NCERT के डायरेक्टर ने इन राज्यों की सरकारों को एक पत्र भी लिखा है और उनसे ये संस्थान स्थापित करने के लिए जमीन देने की मांग की है.
हरियाणा: कॉलेज कैंपस में फ्री Wi-Fi देगी सरकार
गौरतलब है कि इससे पहले आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र को पहले ही प्रपोजल भेजे जा चुके हैं. जबक जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ने इस पर पॉजिटिव रिसपांस दिया है.