scorecardresearch
 

मोदी सरकार की 4 बड़ी योजनाओं को पढ़ेंगे छात्र, NCERT करेगी बदलाव

सरकार जल्‍द ही NCERT किताबों में कई नई चीजें जोड़ने जा रही है. इनमें बेटी बचाओ अभियान, स्‍वच्‍छ भारत, डिजिटल इंडिया और नोटबंदी से जुड़े नए चैप्‍टर्स शामिल हैं.

Advertisement
X
NCERT BOOKS
NCERT BOOKS

Advertisement

NCERT जल्‍द ही किताबों में कई नए विषय जोड़ने जा रही है. इनमें बेटी बचाओ अभियान, स्‍वच्‍छ भारत, डिजिटल इंडिया और नोटबंदी से जुड़े नए चैप्‍टर्स शामिल होंगे.

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च यानी NCERT इन सभी को अगले अकादमिक सत्र से छात्रों को पढ़ाएगी.

गौरतलब है कि 2005 में नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क आने के बाद से ये पहली बार है जब NCERT इतने बड़े स्‍तर पर ये बदलाव करने जा रही है.

खबरों के मुताबिक, NCERT विभिन्‍न विषयों की 182 टेक्‍स्‍टबुक्‍स में ये बदलाव करेगी. बता दें कि इस बाबत स्‍कूल टीचर्स से पहले ही सुझाव मांगे गए थे. इनमें भी सबसे अधिक बदलाव साइंस (573), सोशल साइंस (316) और संस्‍कृत (136) की किताबों में होगा, जो कक्षा 6 से 12 तक में पढ़ाई जा रही हैं.

ये हैं प्रस्‍तावित बदलाव  

Advertisement

- प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाई जा रही मैथ्‍स की बुक में नई करेंसी के नोटों के चित्रों को शामिल किया जाएगा.

- कक्षा 10 की इकनॉमिक्‍स की टेक्‍सटबुक में नोटबंदी को जोड़ा जाएगा.

- कक्षा 8 की सोशल सइंस की टेक्‍स्‍टबुक में कुछ अध्‍याय जोड़े जाएंगे.

- कक्षा 6 की सोशल साइंस टेक्‍स्‍टबुक में  पॉलिटिकल मैप में तेलंगाना को जोड़ा जाएगा जिसे 2014 में पृथक राज्‍य का दर्जा दिया गया था.

इसके अलावा मोदी सरकार की उपरोक्‍त बताई गई चार बड़ी योजनाओं से जुड़े पाठ, चित्र, फैक्‍ट्स शामिल करने की योजना है. NCERT ने कहा है कि जो बदलाव किए जाने हैं, उन्‍हें अगले माह तक फाइनल कर लिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement