देश की राजधानी और नजदीकी हरियाणा राज्य में चलने वाले बहुप्रतिष्ठित श्रीराम स्कूल ने दीपावली के बाद जारी भारी प्रदूषण की वजह से अपनी क्लासेस बंद करने का निर्णय लिया है.
गौरतलब है कि वे क्लास 10 और 12 के अलावा सारी क्लासेस कल और आगामी सोमवार को बंद रखेंगे. बीते दिनों दीपावली में छोड़े गए पटाखों और कोहरे ने राजधानी और आसपास के इलाकों में स्मॉग का घेरा बना लिया है. इतना ही नहीं 2 नवंबर को तो राजधानी के कई हिस्सों में सूरज भी नहीं देखा जा सका. इसी के मद्देनजर राजधानी के कई स्कूल बंद रखे गए हैं. इन बंद स्कूलों में छोटे बच्चों के स्कूलों को प्राथमिकता के तौर पर बंद किया जा रहा है.
All classes in Shri Ram Schools in Delhi and Gurgaon except 10th and 12th cancelled for tomorrow and Monday in view of excessive pollution
— ANI (@ANI_news) November 3, 2016