scorecardresearch
 

नॉन कॉलेजिएट फॉर वुमेंस एजुकेशन बोर्ड, पांचवीं कट ऑफ जारी

डीयू से संबद्ध नॉन कॉलेजिएट फॉर वुमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) ने मंगलवार शाम को अपनी पांचवीं कटऑफ जारी कर दी.

Advertisement
X
नॉन कॉलेजिएट फॉर वुमेंस एजुकेशन बोर्ड
नॉन कॉलेजिएट फॉर वुमेंस एजुकेशन बोर्ड

डीयू से संबद्ध नॉन कॉलेजिएट फॉर वुमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) ने मंगलवार शाम को अपनी पांचवीं कटऑफ जारी कर दी.

Advertisement

इस कटऑफ के आधार पर नॉन कॉलेजिएट के 11 अध्ययन केंद्रों पर बीए प्रोग्राम और 19 केंद्रों पर बीकॉम में प्रवेश के मौके बरकरार हैं. पांचवीं कटऑफ में अधिकतम 5 फीसदी की कमी हुई है. इस कटऑफ के आधार पर 3, 4 और 5 अगस्त को दाखिले होंगे.

पांचवीं कटऑफ में 14 अध्ययन केंद्रों पर बीए प्रोग्राम और 6 केंद्रों पर बीकॉम की सीटें भर चुकी हैं. इस कटऑफ में 5 प्रतिशत तक की कमी की गई है. नॉन कॉलेजिएट बोर्ड में कुल 11,700 सीटें हैं. विदित हो कि बोर्ड के पहले सिर्फ 13 अध्ययन केंद्र थे. इस वर्ष 12 अध्ययन केंद्र और शुरू किए गए हैं. एनसीडब्ल्यूईबी में स्नातक स्तर पर सिर्फ दो पाठय़क्रम बीए (प्रोग्राम) और बीकॉम उपलब्ध हैं. यहां सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में रहने वाली छात्रएं ही प्रवेश ले सकती हैं. एनसीडब्ल्यूईबी में वीकेंड (शनिवार और रविवार) में कक्षाएं आयोजित होती हैं.

Advertisement

नॉन कॉलेजिएट बोर्ड के अध्ययन केंद्र हंसराज कॉलेज और मिरांडा हाउस में बीए प्रोग्राम और बीकॉम की सीटें भर चुकी हैं. जीसस एंड मैरी कॉलेज, मैत्रेयी और पीजीडीएवी कॉलेज में भी दोनों पाठय़क्रम की सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं. हर अध्ययन केंद्र पर बीए (प्रोग्राम) की 284 और बीकॉम की 184 सीटें हैं. नॉन कॉलेजिएट की कक्षाएं अगले रविवार से शुरू होने जा रही हैं. बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर स्नातक और स्नातकोत्तर पाठय़क्रमों की कक्षाओं का कार्यक्रम अपलोड कर दिए हैं.

Advertisement
Advertisement