scorecardresearch
 

NDA और नेवल एकेडमी में एडमिशन के लिए एप्लाई की अंतिम तारीख आज

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में आर्मी, नेवी और एयर फोर्स डिवीजन और नेवल एकेडमी के 10+2 (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) कोर्स में एडमिशन के लिए डेट्स आ गए हैं.सभी स्टूडेंट्स 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. एंट्रेंस एग्जाम 28 सितंबर को होगी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में आर्मी, नेवी, एयर फोर्स डिवीजन और नेवल एकेडमी के 10+2 (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) कोर्स में एडमिशन की डेट्स आ गई हैं. सभी स्टूडेंट्स 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. एंट्रेंस एग्जाम 28 सितंबर को होगा. यह एग्जाम साल में दो बार संघ लोक सेवा द्वारा कंडक्ट कराई जाती है.

Advertisement

योग्यता: एप्लाई करने के लिए आवेदक की जन्मतिथि 2 जुलाई 1996 से 1 जनवरी 1999 के बीच में होना चाहिए. वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो एनडीए की आर्मी विंग के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम में 10+2 पास होने चाहिए. इसके अलावा नेवी और एयरफोर्स विंग के लिए फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं पास अनिवार्य है. सभी उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित शारीरिक मापदंडो को भी पूरा करना होगा.

चयन प्रक्रिया: सभी स्टूडेंट्स को सेलेक्शन के लिए 3 स्टेज से गुजरना होगा. एंट्रेंस टेस्ट क्वालीफाइड स्टूडेंट्स को एसएसबी टेस्ट और इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किए जाएंगे.

सीटें: इस कंपीटिशन एग्जाम में कुल 375 सीटों के लिए छात्रों का चयन होगा. एनडीए की आर्मी विंग में 208, एयर फोर्स में 70 और नेवी में 42 सीटें हैं. वहीं नेवल एकेडमी में 55 सीटें मौजूद है.

Advertisement

फीस: नेशनल डिफेंस एकेडमी में ट्रेनिंग, बोर्डिंग, यूनिफॉर्म, मेडिकल और किताबों का सारा खर्च सरकार उठाती है. छात्रों को केवल पॉकेट मनी और प्राइवेट एक्सपेंस के लिए ही पैसे देने होंगे. सभी सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को पहले सेमेस्टर के लिए 48 हजार 528 रुपये जमा कराने होंगे.

Advertisement
Advertisement