मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि 26 मई को नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने से पहले बहुप्रतीक्षित नई शिक्षा नीति की घोषणा की जाएगी.
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान राजग सरकार के दो साल पूरे होने पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 26 मई तक राष्ट्र के सामने होगी. उन्होंने कहा, नई शिक्षा नीति के तहत, एनसीईआरटी शिक्षा व्यवस्था के सम्मुख सभी चुनौतियों का समाधान करेगा.
उन्होंने साथ ही कहा कि इन चुनौतियों का समाधान होना जरूरी भी है क्योंकि छात्रों तक का कहना है कि वह महाराणा प्रताप की बजाय रेनेसां अर्थात पुनर्जागरण के बारे में ज्यादा जानते हैं.
संप्रग सरकार द्वारा स्कूलों में 8वीं कक्षा तक परीक्षा में किसी को फेल नहीं करने संबंधी नीति पर उन्होंने कहा कि समीक्षा की जा रही है और फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा, किसी को फेल नहीं करने की नीति के कारण कक्षा नौ में छात्र मुकाबले के लिए तैयार नहीं होते. राज्य सरकारें इसे खत्म करना चाहती है.