scorecardresearch
 

26 मई से पहले होगी नई शिक्षा नीति की घोषणा: ईरानी

नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने से पहले बहुप्रतीक्षित नई शिक्षा नीति की घोषणा की जाएगी. इसकी घोषणा हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने की.

Advertisement
X
Smriti Irani,  Minister of Human Resource Development
Smriti Irani, Minister of Human Resource Development

Advertisement

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि 26 मई को नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने से पहले बहुप्रतीक्षित नई शिक्षा नीति की घोषणा की जाएगी.

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान राजग सरकार के दो साल पूरे होने पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 26 मई तक राष्ट्र के सामने होगी. उन्होंने कहा, नई शिक्षा नीति के तहत, एनसीईआरटी शिक्षा व्यवस्था के सम्मुख सभी चुनौतियों का समाधान करेगा.

उन्होंने साथ ही कहा कि इन चुनौतियों का समाधान होना जरूरी भी है क्योंकि छात्रों तक का कहना है कि वह महाराणा प्रताप की बजाय रेनेसां अर्थात पुनर्जागरण के बारे में ज्यादा जानते हैं.

संप्रग सरकार द्वारा स्कूलों में 8वीं कक्षा तक परीक्षा में किसी को फेल नहीं करने संबंधी नीति पर उन्होंने कहा कि समीक्षा की जा रही है और फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा, किसी को फेल नहीं करने की नीति के कारण कक्षा नौ में छात्र मुकाबले के लिए तैयार नहीं होते. राज्य सरकारें इसे खत्म करना चाहती है.

Advertisement
Advertisement