आज के दौर में बिना टेक्नोलॉजी के कोई काम संभव नहीं है. जहां एक ओर टेक्नोलॉजी ने कई काम को आसान कर दिया है वहीं इससे कई साइबर क्राइम में भी बढ़ोतरी हुई है. इनसे निपटने के लिए बाजार में बड़ी संख्या में प्रोफेशनल की जरूरत होगी. साल 2016 में आई नेसकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 2025 तक देश में 10 लाख साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल की जरूरत है. यानी की अगले 10 सालों तक इस क्षेत्र में हर साल 1 लाख नौकरियों के अवसर होंगे.
इस इंजीनियर ने छोड़ा लाखों का पैकेज, शुरू किया चाय बेचने का काम
ये उन स्टूडेंट्स के लिए बढ़ियां मौका है जो अपने लिए ऐसा कोर्स चुनना चाहते हैं जिसके बाद उन्हें आसानी से नौकरी मिल जाए. साइबर सिक्योरिटी में विभिन्न प्रकार की स्पेशलाइजेशन हासिल की जा सकती है. आप प्रोफेशनल डेटा सिक्योरिटी में नौकरी कर सकते हैं. इसके लिए कम्युनिकेशन और डेटा ट्रांसफर की जानकारी जरूरी है.
कंप्यूटर साइंस का बैचलर डिग्री कोर्स दिलाएगा प्रवेश
इस फील्ड में करियर बनाने के लिए छात्रों को कंप्यूटर साइंस और आईटी से बैचलर डिग्री की जरूरत होगी. जिन छात्रों ने 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में की हो वह भी इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.
एक करोड़ पौधे लगाने वाले को लोग कहते थे 'पागल', मिला पद्मश्री
सरकारी डिपार्टमेंट में नौकरी के चांस
साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल सरकारी डिपार्टमेंट में बातौर कंप्यूटर, स्पेशलस्टि, इंफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी ऑफिसर के पदों पर काम कर सकते हैं. CBI और अन्य जांच एजेंसियों, डिफेंस आदि में सिक्योरिटी एक्सपर्ट की जरूरत होती है.
हाथ नहीं, पैरों से पेंटिंग बनाकर बनाई पहचान
शुरुआती पैकेज 20 से 25 हजार महीना करियर की शुरुआत में 20 से 25 हजार महीना दिया जाएगा. वहीं अगर आपके पास अच्छा अनुभव हो तो सालाना पैकेज 5 से 7 लाख हो सकता है.