कर्नाटक सरकार ने पहली बार राज्य पुलिस की जिम्मेदारी एक महिला के हाथ में सौंपी है. कर्नाटक सरकार ने नीलमणि एन राजू को प्रदेश का महानिदेशक नियुक्त किया है. नीलमणि 1983 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं. नीलमणि महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक रूपक कुमार दत्त का स्थान लेंगी जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आमतौर पर महिलाएं पुलिस स्टेशन जाने से डरती हैं और उनकी प्राथमिकता स्टेशनों को महिला-फ्रैंडली बनाना होगा. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार महिला अधिकारियों और कांस्टेबलों के लिए स्कीम निकाल रही हैं, लेकिन अभी भी बहुत किया जाना बाकी है.
इस बच्ची ने कैंसर की वजह से खोया था एक पांव, अब करती है सबसे मुश्किल डांस
उन्होंने कहा कि वो मैं पुलिस को फ्रेंडली देखना चाहूंगी और ताकि लोगों को पुलिस स्टेशन में कोई डर ना लगे. पुलिस महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों को लेकर संवेदनशील हो रहे हैं और वो अच्छे से काम भी कर रहे हैं. कई बार टीक नहीं होता है, जो कि होना चाहिए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के मामले बहुत कम है.
बता दें कि वो इस पद पर नियुक्ति से पहले राज्य खुफिया विभाग की प्रमुख थीं. उन्हें 23 साल काम करने का अनुभव है, जिसमें से 10 साल उन्होंने कर्नाटक में ही काम किया है. 1985 में वो बेंगलुरु में SP के तौर पर कार्यरत थीं. वो नेपाल में भारत के दूतावास में सचिव के रूप में भी काम कर चुकी हैं.