देशभर के कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के नतीजों के बाद 22 से काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुरू होगा.
यह काउंसलिंग 15 फीसदी अखिल भारतीय कोटे के लिए आयोजित होगी. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पर आधारित काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है.
इस कार्यक्रम को नीट की वेबसाइट www.aipmt.nic.in पर देखा जा सकता है. इस काउंसलिंग से देश भर की 3,500 से अधिक एमबीबीएस और बीडीएस की सीटें भरी जाएंगी.
महत्वपूर्ण तारीख:
कार्यक्रम के मुताबिक 22 से 25 अगस्त तक चार दिन उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन एमसीसी की वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. 26 अगस्त को उम्मीदवार अपनी च्वाइस को लॉक करेंगे. 27 अगस्त को पहले चरण के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 28 अगस्त को पहले चरण का परिणाम घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार को प्रवेश के लिए छह दिन मिलेंगे. उम्मीदवारों को 29 अगस्त से 3 सितंबर के बीच मेडिकल या डेंटल कॉलेज में रिपोर्ट कर दाखिला लेना होगा. इसके बाद खाली बची सीटों के लिए 9 और 10 सितंबर को दूसरे चरण के लिए च्वाइस भरने का मौका दिया जाएगा.
12 सितंबर को दूसरे चरण का परिणाम घोषित किया जाएगा. इस परिणाम के आधार पर 13 से 20 सितंबर के बीच उम्मीदवारों को कॉलेजों में प्रवेश के लिए पहुंचना होगा. 20 सितंबर के बाद खाली बची सीटों को राज्य कोटे में हस्तांतरित कर दिया जाएगा.