scorecardresearch
 

NEET 2016 रिजल्ट जारी, जानें कौन रहा टॉपर...

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने नेशनल एलेजिबिलिटी-कम-एंट्रेस टेस्ट (NEET) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं.

Advertisement
X
NEET
NEET

Advertisement

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने नेशनल एलेजिबिलिटी-कम-एंट्रेस टेस्ट (NEET) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. यह रिजल्ट अपनी निर्धारित तारीख से एक दिन पहले ही 17 अगस्त को घोषित हो गया है.

आखिर कौन रहा टॉपर?
किसी भी परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने के बाद लोगों की उत्सुकता इस बात में होती है कि टॉप किसने किया. इस परीक्षा में गुजरात प्रांत के हेत शाह (18 वर्ष) टॉपर रहे हैं. उन्हें कुल 720 अंक में 685 अंक मिले हैं. दूसरे नंबर पर उड़ीसा के एकांश गोयल रहे हैं और तीसरे नंबर पर राजस्थान के निखिल बाजिया रहे हैं. उन्हें कुल 678 नंबर मिले हैं. सारे टॉपर कोटा के एलेन इंस्टीट्यूट से ताल्लुक रखते हैं.

ज्ञात हो कि NEET की परीक्षाएं पहली बार आयोजित की गई हैं. यह परीक्षा देश के 54 अलग-अलग शहरों में 1,040 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई थीं. वहीं NEET II की परीक्षा देश के 56 शहरों में 739 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई थीं.

Advertisement

NEET I परीक्षा में देश भर से 600,000 तो वहीं NEET II परीक्षा में देश भर से 4,75,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

Advertisement
Advertisement